Redmi Note 13 Pro Plus – रेडमी ने लॉन्च किया है अपना एक ऐसा स्मार्टफोन जो मात्र 19 मिनट में फूल चार्ज हो जाती है और इसका कैमरा 200MP का मिल रहा है जो की सभी फोन को पछाड़ फेकता है , इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है ।
Redmi Note 13 Pro Plus Specification & Features
रेडमी इस स्मार्टफोन में हमे 5000 mAh की बैटरी देता है इसमें ऐसा चार्जर मिलता है जो इस स्मार्टफोन को 19 मिनट में फुल चार्ज कर देता है , 200MP का डुअल कैमरा मिलता है , Amoled डिस्प्ले भी मिलता है Mediatek का प्रोसेसर भी मिल रहा है ।
Redmi Note 13 Pro Plus Display
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की एक काफी बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है जो की एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले है , यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन के साथ में आती है धूप के लिए इसमें 1800 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है जो काफी ब्राइट है HDR 10+ , Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन भी मिलता है।
Redmi Note 13 Pro Plus Performance
यह स्मार्टफोन के शुरुआती वेरिएंट में हमे 8GB Ram और 256GB Storage मिलती है आप जैसे ऊपर जायेंगे आपकी Ram और Storage बढ़ जाएगा , इस स्मार्टफोन को चलाने के लिए इसमें हमे Mediatek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर मिलता है यह (4nm) वाला प्रोसेसर है जो ऑक्टा कोर प्रोसेसर है इसका Antutu Score 683899 मिलता है यह स्मार्टफोन Android 14 के साथ में मिलेगा ।
Redmi Note 13 Pro Plus Camera
रेडमी के इस स्मार्टफोन में पीछे हमे 200MP + 8MP + 2MP का तीन कैमरे मिलते है जिसमे से 200MP वाला कैमरा इसका मैन कैमरा होगा और 8MP का कैमरा इसका अल्ट्रावाइड कैमरा होगा और तीसरा 2MP का कैमरा माइक्रो कैमरा होने वाला है इन कैमरों से आप 4K @ 30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है , Redmi Note 13 Pro Plus के फ्रंट कैमरे में 16MP का कैमरा मिलता है जिसकी फोटो और वीडियो क्वालिटी हमे एवरेज देखने को मिलती है ।
Redmi Note 13 Pro Plus Battery & Network
रेडमी के इस फोन की यह सबसे हाईलाइटेड पार्ट होने वाला है क्युकी इस फोन में हमे 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसे चार्ज करने के लिए हमे 120W ka फास्ट चार्जर मिलता है जो इस स्मार्टफोन को 19 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है । इसमें आपको 13 5G के बैंड मिलने वाले है जिसकी वजह से यह सिम का 5G सपोर्ट करता है और 4G , 3G , 2G का भी सपोर्ट है ।
Read More:- Poco F6 5G Specification , Price : पोको दे रहा है सोनी का कैमरा और डिजाइन देख हो जायेंगे दंग , जाने कीमत
Redmi Note 13 Pro Plus Customer Rating
यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है और टिकाऊ भी है इसका हाईलाइटेड पार्ट इसका चार्जिंग है जो की काफी फास्ट है इसका कैमरा रेटिंग 3.9 स्टार मिलता है , बैटरी रेटिंग 3.9 स्टार मिलता है , डिस्प्ले रेटिंग 4.5 स्टार मिलता है , डिजाइन की रेटिंग 4.4 का मिलता है यह रेटिंग में Flipkart ऐप का बता रहा हु जो लोगो ने दिए है ।
Redmi Note 13 Pro Plus Price
इस स्मार्टफोन के हमे दो वेरिएंट मिलते है पहले वेरिएंट में 8GB Ram और 256GB Storage मिलता है जिसकी कीमत हमे ₹29,999 रूपये मिलती है और इसका जो दूसरा वेरिएंट है उसमे हमे 12GB Ram और 512GB Storage देखने के मिलता है जिसकी कीमत ₹33,999 रुपए देखने को मिलती है ।