Realme Narzo N61 Specification, Price & Launch Date – जाने कीमत

Realme Narzo N61 – रियलमी अगस्त महीने में लांच करने जा रहा है अपना एक नई सस्ता और टिकाऊ धमाकेदार स्मार्टफोन इस फ़ोन में 32MP का सुपर क्लियर कैमरा मिलने वाला है यह स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा के साथ में आता है IP54 का डस्ट और वाटररेसिस्टैंट प्रूफ भी मिलता है इसे लेने की सोचने से पहले इसका Realme Narzo N61 Specification और Realme Narzo N61 Price In India और Realme Narzo N61 Launch Date जान ले

Realme Narzo N61 Specification

Realme Narzo N61 Specification

इस स्मार्टफोन में पीछे दो कैमरे मिलते है 32MP + AI कैमरा यह कैमरा सुपर क्लियर कैमरा है 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है इसमें आपको Unisoc का प्रोसेसर मिलने वाला है रियलमी इस स्मार्टफोन में चार साल लैग फ्री परफॉरमेंस देने का वारंटी देता है

Read More :- Infinix Zero 40 5G Specification,Price & Launch Date 

Realme Narzo N61 Display ( डिस्प्ले )

रियलमी ने अपने स्मार्टफोन Realme Narzo N61 में 6.74 इंच का एक LCD IPS डिस्प्ले मिलता है जो 720 x 1600 पिक्सेल के रेसोलुशन के साथ में आता है यह डिस्प्ले एक HD+ डिस्प्ले होने वाला है जो की 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ में आएगा इसमें 400 से 600 तक की ब्राइटनेस मिलती है इसमें आप 1080P तक वीडियो देख सकते है

Realme Narzo N61 Processor ( प्रोसेसर )

रियलमी ने इस स्मार्टफोन में हमें Unisoc का प्रोसेसर देने वाला है जो की Unisoc T612 है यह प्रोसेसर एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है जिसका क्लॉक स्पीड 1.8GHz तक की होने वाली इस प्रोसेसर का अन्तुतु स्कोर 198902 होने वाला है जो की काफी अच्छा स्कोर मन जाता है एक प्रोसेसर के लिए यह प्रोसेसर काफी ज्यादा काम के लिए नहीं होता है

Realme Narzo N61 Ram & Storage ( रैम & स्टोरेज )

रियलमी के इस स्मार्टफोन में इसके दो वैरिएंट आने वाले है जिसमे से इसका जो पहला वैरिएंट होगा उसमे 4GB की रैम और 64GB का स्टोरेज मिलेगा और इसका जो दूसरा वैरिएंट है उसमे हमें 6GB की रैम और 128GB का स्टोरेज मिलने वाला है यह स्मार्टफोन एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है इसमें आप 2TB तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते है

Realme Narzo N61 Camera ( कैमरा )

Realme Narzo N61 में हमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमे से पहला कैमरा 32MP का रियर मैन कैमरा होने वाला है , दूसरा कैमरा एक AI कैमरा है जो की फोटो और वीडियो के गुणवत्ता को बड़ा देता है इसमें आप 1080P @30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है इसका जो सेल्फी यानि की फ्रंट कैमरा है वो 5MP का है जिसकी फोटो की गुणवत्ता ठीक है

Realme Narzo N61

Realme Narzo N61 Battery (बैटरी )

रियलमी अब अपने सभी स्मार्टफोन में कम से कम 5000mAH की बैटरी तो देता ही है अपने हर स्मार्टफोन में ठीक इसी तरह इस स्मार्टफोन में भी इसने 5000mAh की एक बड़ी बैटरी देता है जिसे एक बार चार्ज करने पर आप इसे पूरा दिन आराम से चला सकते है इसे चार्ज करने के लिए इसमें 10W का चार्जर मिलता है और इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है

Realme Narzo N61 Price ( प्राइस )

रियलमी ने अपने इस आने वाले स्मार्टफोन में काफी सारी चीजे दिया है जो की काफी अच्छी बात है इसमें आपको दो वैरिएंट मिलते है जिसके 4GB Ram + 64GB Stoarge वाले का जो कीमत है वो मात्र ₹6,999 रूपए होने वाला है और इसका जो दूसरा वैरिएंट है 6GB Ram + 128GB Stoarge इसका जो कीमत है वो मात्र ₹8,499 रूपए होने वाला है

Realme Narzo N61 Launch Date ( लांच डेट )

Realme Narzo N61 का जो लांच डेट है मैंने आपको ऊपर बताया था की अगस्त में लांच होगा तो इसका जो कन्फर्म लॉन्चिंग डेट है वो 6 अगस्त को लांच होने वाला है जिसका फर्स्ट सेल हमें फ्लिपकार्ट पर देखने को मिलेगा जिसे आप 6 अगस्त को खरीद सकते है

Conclusion

यह स्मार्टफोन एक 4G स्मार्टफोन है जो की रियलमी की तरफ से आने वाला है जिसे सिर्फ नार्मल कालिंग और नार्मल नेट का इस्तेमाल करना हो वो इस स्मार्टफोन को बिना सोचे खरीद सकते है आपने इस पोस्ट में Realme Narzo N61 Specification देखा और Price देखा

FAQ’S

Realme Narzo N61 कब लांच होगा

Realme Narzo N61 का जो लांच डेट है अगस्त में लांच होगा तो इसका जो कन्फर्म लॉन्चिंग डेट है वो 6 अगस्त को लांच होने वाला है जिसका फर्स्ट सेल हमें फ्लिपकार्ट पर देखने को मिलेगा जिसे आप 6 अगस्त को खरीद सकते है

Realme Narzo N61 कितने का मिलेगा

इसमें आपको दो वैरिएंट मिलते है जिसके 4GB Ram + 64GB Stoarge वाले का जो कीमत है वो मात्र ₹6,999 रूपए होने वाला है और इसका जो दूसरा वैरिएंट है 6GB Ram + 128GB Stoarge इसका जो कीमत है वो मात्र ₹8,499 रूपए होने वाला है

Realme Narzo N61 5G है या 4G है

Realme Narzo N61 एक 4G प्रोसेसर के साथ में आता है इसीलिए इसका कीमत काफी सस्ता है

Sharing Is Caring:

Leave a Comment