Realme C63 5G:- रियलमी ने लॉन्च कर दिया अपना एक और 5G स्मार्टफोन यह स्मार्टफोन कम बजट वाले उपभोक्ताओं के लिए होने वाला है क्युकी यह स्मार्टफोन ₹10,000 रुपए के अंदर में मिलने वाला है Realme C63 5G यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट होगा या नहीं जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े
इस स्मार्टफोन का ऑफर डिस्काउंट भी बताया जाएगा इस पोस्ट में इस स्मार्टफोन में हमे Mediatek का प्रोसेसर , 6GB Ram और 5000 mAh की बैटरी मिलने वाली है यह स्मार्टफोन एक 5G स्मार्टफोन है ।
Realme C63 5G Specification Highlights
रियलमी ने इस स्मार्टफोन में 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट भी दे दिया है , 5000 mAh की बैटरी , 6GB Ram और Mediatek का प्रोसेसर भी मिलने वाला है यह सभी इतने कम कीमत में मिलना काफी मुश्किल होता है लेकिन रियलमी ने अपने Realme C63 5G में दे दिया है नीचे विस्तार में देखे
Realme C63 5G Display
हमे इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है यह डिस्प्ले IPS LCD डिस्प्ले है इस डिस्प्ले का 1604 x 720 रेजोल्यूशन मिलता है यह डिस्प्ले HD+ डिस्प्ले है इस डिस्प्ले में 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट मिलता है , टच सैंपलिंग रेट 240Hz का मिलता है और धूप के लिए इसमें 625 nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है इसके डिस्प्ले में 16.7 मिलियन कलर्स देखने को मिलते है ।
Realme C63 5G Ram & Storage
Realme C63 5G में हमे तीन रैम वेरिएंट देखने को मिलते है पहला 4GB Ram और 128GB Storage , दूसरा 6GB Ram और 128GB Storage , तीसरा 8GB Ram और 128 GB Storage मिलता है इन तीनो वेरिएंट में आपको रैम एक्सपेंशन का ऑप्शन मिलता है जिससे आप इनको रैम को और बढ़ा सकते है इस रैम को बढ़ाने पर आपके फोन की परफॉर्मेंस काफी तेज हो जाती है ।
Realme C63 5G Processor & Network
मैने आपको शुरू में बताया था इसमें Mediatek का प्रोसेसर मिलता है इसमें आपको Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिल रहा है यह प्रोसेसर एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है इस प्रोसेसर का Antutu Score 440,000 लाख से ऊपर जाता है जो की एक काफी अच्छा नंबर माना जाता है इस फोन में हमे एक Ai Boost Engine का ऑप्शन दिया जाता है जिससे यह स्मार्टफोन और भी ज्यादा फास्ट हो जाता है इसमें स्क्रोलिंग और फ्रेम रेट काफी फास्ट हो जाता है ।
यह स्मार्टफोन एक 5G प्रोसेसर के साथ में आता है इसमें हमे 5G , 4G , 3G , 2G सभी सिम नेटवर्क सपोर्ट करता है जिससे आप काफी फास्ट इंटरनेट का उपयोग कर सकते है , इस स्मार्टफोन में हमे लैग फ्री परफॉर्मेंस मिलता है 48 महीने के लिए इसके टेस्ट में पाया गया है ।
Realme C63 5G Camera
इस स्मार्टफोन में पीछे हमे 32MP का सिंगल कैमरा मिलता है बाकी सभी कैमरा मॉड्यूल शो के लिए दिए गए है इसका जो 32MP का कैमरा है इसकी क्वालिटी हमे इस प्राइस के हिसाब से काफी अच्छी देखने को मिलती है इस कैमरे से आप 1080P @ 30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है ।
इसके फ्रंट कैमरे में हमे 8MP का कैमरा लेंस मिलता है इसका अपेरेचर f/2.0 का मिलता है इसका फोकल लेंथ 2.65mm का मिलता है इसकी फोटो और वीडियो क्वालिटी काफी शानदार मिलने वाली है इसके कीमत के मुताबिक ठीक – ठाक मिल जाती है
Realme C63 5G Battery
यह स्मार्टफोन हमे इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी प्रोवाइड करता है यह बैटरी एक बार फुल्ली चार्ज होने पर एक दिन आराम से चल जाती है और इसे चार्ज करने के लिए इसमें 10W का चार्जर मिलता है ।
IP 64 Dust & Water Resistance :- इस स्मार्टफोन में हमे IP64 धूप और पानी से बचाव मिलता है इसमें हमे स्मार्ट टच मिलता है यानी की अगर आपके स्क्रीन पर पानी हो तब भी स्क्रीन काम करेगा और यह स्मार्टफोन हल्के पानी को सह लेता है और आपके स्मार्टफोन को बचा लेता है ।
Realme C63 5G Price
यह स्मार्टफोन हमे अपने कीमत के हिसाब से इस स्मार्टफोन में ऐसे फीचर देता है जो कोई फोन कंपनी नही देती है इस स्मार्टफोन के सबसे बेस वेरिएंट की कीमत ₹10,999 रूपये है , सेकंड वेरिएंट का कीमत ₹11,999 रुपए है और फर्स्ट वेरिएंट की कीमत ₹12,999 रुपए है , आप इसमें सभी वेरिएंट में ₹1000 रुपए का डिस्काउंट ले सकते है आप अपने बैंक कार्ड से डिस्काउंट ले सकते है ।
Conclusion
Realme C63 5G यह स्मार्टफोन मुझे काफी पसंद आया क्युकी इसमें आपको इस प्राइस रेंज में काफी सारे चीजे मिल जाती है जो की काफी अच्छी बात है और आपने इसके बारे में सारी चीजे जान ही ली है आज इस पोस्ट की मदद से तो आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर ले जिससे मेरी हर पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिलेगी धन्यवाद ।
Read More