Realme 13 Pro Plus – रियलमी इस महीने अपना एक सबसे बढ़िया कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसकी कैमरा क्वालिटी DSLR कैमरे को टक्कर दे रहा है और तो और भईया इसकी परफॉर्मेंस तो और भी जबरदस्त होने वाला है , नीचे इसका Price In India और Launch Date देख ले
Realme 13 Pro Plus |
Realme 13 Pro Plus Specification
Highlights
Display – 6.7 Inch Amoled , 1B Colors
Battery – 5050Mah , 80W Charging
Main Camera – 50MP + 50MP + 8MP
Front Camera – 32 MP
Realme 13 Pro Plus Display
रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन को अपनी तरफ से काफी अच्छा बनाने के लिए इसमें 6.7 इंच का एक सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल रहा जिसमे 1बिलियन कलर दिया गया है वो भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ में मिल रहा है धूप में दिक्कत ना हो इसलिए 800 Nits की हाई ब्राइटनेस मिलती है
Realme 13 Pro Plus Camera
रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन में कैमरा पर ज्यादा ध्यान दिया है उनका कहना है की यह स्मार्टफोन DSLR कैमरे को भी टक्कर देता है इसी को देखते हुए इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है जो f/1.8, 24mm (wide), 1/1.56″, 1.0µm, multi-directional PDAF, OIS पर क्लिक करेगा और 50MP का एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी है जो f/2.6, 71mm, (periscope telephoto), 1/1.95″, 0.8µm, PDAF, OIS, 3x optical zoom के साथ में आता है और आखिरी में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दे दिया गया है जो f/2.2, 16mm, 112˚ (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm वाइड में मिलता है और यह 4K@30fps, 1080p@30/60/120fps, gyro-EIS वीडियो रिकॉर्डिंग करता है , इस स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा 32 MP का मिलता है
Realme 13 Pro Plus Camera |
Realme 13 Pro Plus Ram , Processor & Battery
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 3 वेरिएंट आते है जो की है 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 1TB 16GB RAM मिलने वाला है इस स्मार्टफोन को बढ़िया से चलाने के लिए Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है जो की इस स्मार्टफोन को काफी अच्छे से चलायेगा , इस फोन के अंदर हमे 5050 Mah की एक जबरदस्त बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 80W का चार्जर दिया गया है
Realme 13 Pro Plus Connectivity & Sensor
रियलमी के इस फोन में हमे 5G , 4G , 3G , 2G LTE VoLte का ऑप्शन मिलता है जिससे आप बिना बफरिंग के नेट चला सकते है , इसमें आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी मिलता है
Realme 13 Pro Plus Price In India
Realme 13 Pro Plus की जो कीमत है वो तो अभी ऑफिशियल एनाउंस नही हुआ है लेकिन कुछ वेबसाइट पर इसकी कीमत ₹34,999 रूपये बताई जा रही है
Realme 13 Pro Plus Launch Date
Realme 13 Pro Plus स्मार्टफोन जल्द ही हमारे बीच आने वाला है इसकी लॉन्चिंग डेट ऑफिशियल आ चुकी है जो की है 30 जुलाई इस दिन यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा