Realme 13 Pro
Realme 13 Pro :- Realme एक चीनी कंपनी है जो फ़ोन के साथ कई चीजे बनाती है आज हम Realme के एक हाल ही में लॉन्च हुए फ़ोन के बारे में सब कुछ जानेंगे जो की है Realme 13 Pro यह स्मार्टफोन ट्रेंडिंग में चल रहा है हम लोग जानेंगे कीमत , फीचर , लॉन्च डेट , फुल स्पेसिफिकेशन
Realme 13 Pro में 6.74 इंच का Amoled डिस्प्ले मिलता है 50 MP + 50 MP + 32 MP का ट्रिपल कैमरा मिलता है Realme 13 Pro में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है 5000 Mah की बैटरी भी मिलती है
Realme 13 Pro Specification
Highlights
Display – 6.67 inch , Amoled
Chipset – Snapdragon 7 Gen 1
Main Camera – 50 MP +50 MP + 32 MP
Front Camera – 32 MP
Battery – 5000Mah , 80W Supervoc Charge
Realme 13 Pro Display
Realme 13 Pro में 6.67 इंच का Full HD Amoled डिस्प्ले मिलता है जो 144Hz Refresh Rate के साथ में आता है 1080 × 2412 पिक्सेल का डिस्प्ले मिलता है Realme 13 Pro में पंच होल डिस्प्ले मिलता है
Realme 13 Pro Processor
Realme 13 Pro के अंदर में आपको Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिलता है जो 2.4 Ghz , Octa Core प्रोसेसर है Realme 13 Pro में जो Ram 8GB मिलता है Storage 128 GB का स्टोरेज मिलता है जो इस फ़ोन के परफॉरमेंस को बड़ा देता है
Realme 13 Pro Camera
Realme 13 Pro में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जो 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है और 50 मेगापिक्सेल का एक Ultrawide कैमरा है Realme 13 Pro में जो तीसरा कैमरा है वो 32 मेगापिक्सेल का Telephoto कैमरा है इन तीनो कैमरा की वजह से इसकी इमेज और वीडियो क्वालिटी काफी अच्छी आती है Realme 13 Pro Front Camera 32 मेगापिक्सेल का है
Realme 13 Pro Battery
Realme 13 Pro में जो बैटरी मिलती है वो 5000 Mah की बैटरी है जो 80 W Supervoc चार्जिंग के साथ में आती है इसकी बैटरी 1 डे का बैटरी बैकअप बिना किसी दिक्कत के दे सकती है
Realme 13 Pro Network
Realme 13 Pro में आपको सभी नेटवर्क मिल जाते है 5G , 4G , 3G , 2G ये सभी मिल जाते है जिससे आप फ़ास्ट इंटरनेट का लुप्त उठा सकते है बिना की बुफ्फेरिंग के
Realme 13 Pro Launch Date in India
Realme 13 Pro स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च होने वाला है हमें जो न्यूज़ मिली है उसके मुताबिक यह फ़ोन जुलाई महीने में लांच होगी तो आप लोग अगर इंस्ट्रेस्टेड है इस फ़ोन में तो आप इंतेजार कर सकते है
Realme 13 Pro Price In India
Realme 13 Pro की कीमत की बात करे इंडिया की तो इसकी कीमत अपने फीचर को संतुस्ट करती है Realme 13 Pro की जो कीमत है वो 29,990 रूपए है
Realme 13 Pro 2024
Realme 13 Pro जिस दिन रिलीज़ हुआ था उसी दिन से मार्किट को हिला के रख दिया है क्युकी इसके फीचर ही कुछ ऐसे है