Poco M6 Plus Specification , Price & Launch Date – 108MP कैमरा के साथ

Poco M6 Plus – पोको ने कुछ दिन पहले ही अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च किया था Poco M6 5G यह स्मार्टफोन सस्ता भी था और चलने में काफी अच्छा भी था इस वजह से काफी बिका भी था फिर पोको Poco M6 Plus को लॉन्च करने जा रहा है नीचे इसका Poco M6 Plus Specification और Poco M6 Plus Price और लॉन्च डेट देख ले

Poco M6 Plus Specification

पोको अपने इस स्मार्टफोन में हमे दो कैमरा देने वाला है जो 108MP का होगा यह रिंग की स्टाइल में होने वाला है और इसमें हमे Snapdragon का प्रोसेसर भी मिलने वाला है वो भी 5G के साथ में सभी जानकारियां नीचे दी गई है

Poco M6 Plus Display

इसमें हमे 6.79 इंचेज की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है जो की एक LCD डिस्प्ले होगी इस डिस्प्ले का 1080×2460 पिक्सल का रेजोल्यूशन होने वाला है , यह डिस्प्ले एक 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ में आती है जिसकी पीक ब्राइटनेस 800 nits की है तो आपको इसमें धूप में देखने में कोई दिक्कत नही आने वाली है और हा यह पंच होल कैमरा वाला डिस्प्ले होने वाला है

Read More :- Nothing Phone 2a Plus Specification , Price & Launch Date

Poco M6 Plus Camera

इसमें हमे दो कैमरे वाला सेटअप मिलता है जिसका पहला प्राइमरी कैमरा 108MP का होने वाला है और दूसरा कैमरा 2MP का होने वाला है जो की एक माइक्रो कैमरा है और यह स्मार्टफोन 1080P @ 30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है , इसका फ्रंट यानी की सेल्फी कैमरा हमे 13MP का मिलने वाला है जिसकी फोटो की गुणवत्ता ठीक ठाक होने वाली है कैमरा ऐप में मिलने वाले सभी मोड भी मिल जाते है

Poco M6 Plus

Poco M6 Plus Ram & Storage

इसका जो सबसे बेसिक वेरिएंट होने वाला है उसमे हमे 4GB की रैम मिलती है और 128GB का स्टोरेज मिलता है लेकिन इसका एक वेरिएंट और भी आ सकता है जिसमे हमे 6GB का रैम मिल सकता है और 256GB का स्टोरेज मिल सकता है , इसमें हमे एक्सपेंडल मेमोरी कार्ड का स्लॉट भी मिलता है जिसमे आप 1TB तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते है

Poco M6 Plus Processor

पोको हमे Poco M6 Plus में स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर देने वाला है जो की है Snapdragon 4 Gen 2 AE (Advance Edition) यह प्रोसेसर एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसका क्लॉक स्पीड 2.2GHz का है यह प्रोसेसर एक नया प्रोसेसर है जो की हाल ही में कुछ स्मार्टफोन्स में आना चालू हुआ है

Poco M6 Plus

Poco M6 Plus Battery & Network

इसमें हम सभी के लिए 5030mAh की एक बड़ी बैटरी मिलने वाली है जो लिथियम आयन बैटरी होने वाली है जिसे चार्ज करने के लिए हमे 33W का चार्जर मिलने वाला है जो की एक स्मार्टफोन को 1 से 2 घंटे के अंदर इस फोन को फुल्ली चार्ज कर देगा , यह स्मार्टफोन एक 5G स्मार्टफोन है जिसमे आप 5G का लुप्त उठा सकते है

Poco M6 Plus Launch Date

यह स्मार्टफोन हमारे बीच काफी जल्दी आने वाला है यह स्मार्टफोन 1 अगस्त को ऑफिशियल लॉन्च होने वाला है इसका जो फर्स्ट सेल है वो फ्लिपकार्ट ई कॉमर्स साइट पे लगने वाला है जिसे आप 1 अगस्त को जाके खरीद सकते है

Poco M6 Plus Price

इस स्मार्टफोन का कीमत काफी सही रखा गया है जो की मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है इसको जो कीमत है वो ₹13,999 रूपये रखा गया है जिसे आप इसके फर्स्ट सेल में खरीद सकते है और कार्ड डिस्काउंट लगाने पर कुछ और भी छूट मिल सकता है

Read More :- Realme Narzo N61 Specification, Price & Launch Date – जाने कीमत

Conclusion

यह स्मार्टफोन सभी के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है लेकिन अगर आप एक गेमर है तो आपके लिए ये फोन नही है लेकिन अगर आप नॉर्मल गेमिंग करते है यानी की थोड़ा बहोत गेमिंग करते है तो आप इसे जरूर खरीद सकते है

FAQ’S

Poco M6 Plus 5G Price

Poco M6 Plus 5G का कीमत काफी सही दिया जा रहा है जो की है 13,999 रूपए

Sharing Is Caring:

Leave a Comment