अगर आप एक धमाकेदार और 5G स्मार्टफोन की तलाश में है जो कम पैसे के अंदर ज्यादा फीचर्स दे और बढ़िया चले तो , Poco M6 5G स्मार्टफोन आपके लिए एक जबरदस्त स्मार्टफोन हो सकता है । यह फोन आपके बजट में भी आता है , बल्कि इस फोन के जो फीचर्स है वो भी आपको अच्छे लगने वाले है । इस फोन का कैमरा , रैम , स्टोरेज , प्रोसेसर बाकी सब भी बढ़िया होने वाला है
Poco M6 5G |
Poco M6 5G का जबरदस्त डिजाइन ( Poco M6 5G Design )
पोको के इस 5G स्मार्टफोन की सबसे बड़ी बात यह है की इसका डिजाइन आपको ज्यादा आकर्षक करेगा अपनी तरफ इसका डिजाइन काफी स्लिम है यह फोन आपको हाथ में पकड़ने पर महंगे स्मार्टफोन जैसा फील देगा , इस स्मार्टफोन में आपको 3 कलर मिलने वाले है तीनो कलर बवाल दिखाई देते है
Poco M6 5G Design |
Poco M6 5G के सभी वेरिएंट और कीमत ( Poco M6 5G All Variants & Price )
पोको के इस आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाले स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट उपलब्ध है । Poco M6 5G के पहले वेरिएंट में आपको 4GB Ram और 128 GB का स्टोरेज मिलता है इसकी कीमत 7,999 रुपए है , दूसरे वेरिएंट में आपको 6GB Ram और 128GB का स्टोरेज मिलता है जिसकी कीमत 9,999 रुपए होगी , इस स्मार्टफोन के तीसरे वेरिएंट में 8GB Ram और 256GB का स्टोरेज मिलता है जिसकी कीमत 10,999 रुपए है
Poco M6 5G दमदार डिस्प्ले और परफॉर्मेंस (Poco M6 5G Display & Processor )
पोको के इस 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच का लंबा और चौड़ा IPS LCD Panel मिलता है , जो 1650× 720 रेजोल्यूशन के साथ में आता और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ में आता है। पोको के इस 5G स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को बिना किसी लैग के चलाएगा और अगर आप थोड़ा बहोत गेमिंग भी करते है तो आप इस फोन में बिना किसी दिक्कत का कर सकते है
Poco M6 5G का बैटरी और दमदार कैमरा (Poco M6 5G Battery & Camera )
पोको कम्पनी अपने इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दी है , इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है जो 1080P @30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है और फोटोज भी काफी अच्छे निकाल के देता है और इसमें एक AI कैमरा भी मिलता है जो की वीडियो और फोटो की क्वालिटी को बढ़ा देता है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 MP का है जो बढ़िया फोटो निकाल के दे देता है । Poco M6 5G में आपको 5000 Mah की एक जबरदस्त पावरफुल बैटरी मिलती है जो की इस फोन को लंबे टाइम तक चलती है
Poco M6 5G स्मार्टफोन की कीमत (Poco M6 5G Price)
भाई अगर अब हम इसके कीमत की बात करे तो इसका जो पहला शुरुआती वेरिएंट है वो 7,999 रुपए है तो अगर भाई आपका बजट ज्यादा ही कम है तो आप इस वाले वेरिएंट को ले सकते है