Oppo Reno 12 :- ओप्पो ने लॉन्च किया अपना सबसे बेस्ट कैमरे वाला फोन इसके कैमरे में कई सारे शानदार फीचर मिलते है , 8GB की एक रैम मिलती है , सुपर कर्वड डिस्प्ले मिलता है
Oppo Reno 12 Specification
Oppo Reno 12 Phone Display Specs
Oppo Reno 12 में 6.7 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले आती है जो की 3D Flexible Curved Amoled डिस्प्ले है , इसका रेजोल्यूशन 2412 X 1080 पिक्सल है यह एक Full HD+ डिस्प्ले है , 120Hz की फास्ट रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है और 1200 नित की पीक ब्राइटनेस मिलती है
Oppo Reno 12 Phone Camera Specs
ओप्पो के फोन oppo Reno 12 में हमे पीछे ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलता है जिसमे से जो इसका मैन रियर कैमरा है वो 50 MP का है , दूसरा कैमरा जो की एक अल्ट्रावाइड कैमरा है वो 8 MP का है और जो इसका तीसरा कैमरा है वो 2MP का माइक्रो कैमरा है इन सभी कैमरों से आप 4k @30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है , इसमें आपको 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है जो की काफी अच्छी सेल्फी निकाल के देता है
Oppo Reno 12 Phone Ram & Processor Specs
ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन को फास्ट चलाने के लिए इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज देता है जो की इस फोन को बिना किसी दिक्कत के चला सकते है , इस फोन को ज्यादा फास्ट और स्मूथ चलाने के लिए इसमें Mediatek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर दिया गया है जो की एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.5GHz है
Oppo Reno 12 Phone Connectivity Specs
ओप्पो का यह स्मार्टफोन एक 5G स्मार्टफोन है जिसमे की आप 5G इस्तेमाल कर सकते है , इसमें आपको Wi-Fi 6 मिलता है , ब्लूटूथ 5.4 मिलता है , टाइप C भी मिलता है
Oppo Reno 12 Phone Battery Specs
ओप्पो ने अपने फोन Oppo Reno 12 को ज्यादा समय तक चलाने के लिए इस फोन में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी देता है जिसे चार्ज करने के लिए 80W की फास्ट चार्जर देता है
Oppo Reno 12 Phone Ai Features
Oppo Reno 12 में हमे Ai के काफी सारे फीचर मिल जाते है जिसमे हम लोग एक – एक करके बात करते है
Ai Eraser 2.0 – अगर आपने कोई फोटो खींचा और उसमे अगर कुछ ऐसे ऑब्जेक्ट या कोई इंसान आ गया है जिसे आप हटाना चाहते हो तो आप इस फीचर की मदद से उस ऑब्जेक्ट पर सर्किल करके हटा सकते है
Ai Best Face – आप लोग अगर कोई फोटो खींचते है जिसमे किसी का आंख बंद हो गया हो या मुंह खुला रह गया हो तो आप इस फीचर की मदद से आपको रीटेक की जरूरत नही पड़ेगी
Oppo Reno 12 Phone Price
Oppo Reno 12 का Pre – Order चालू हो गया फ्लिपकार्ट पे अगर आप लेना चाहते हो तो आप जाके प्री ऑर्डर कर सकते हो इसकी जो कीमत है वो ₹33,999 रुपए होने वाली है