Oppo K12x 5G – ओप्पो ने एनाउंस किया अपना न्यू फोन जो की 29 जुलाई को फ्लिपकार्ट पे ऑफिशियल लॉन्च होने वाला है और यह एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है , आज हम लोग Oppo K12x 5G All Specification , Price & Launch Date जानने वाले है
Oppo K12x All Specification
Oppo K12x 5G All Specification हम लोग स्टेप बाई स्टेप जानने वाले है , नीचे
Oppo K12x 5G Display
Oppo K12x 5G में जो डिस्प्ले मिलने वाली है वो 6.67 इंच की एक OLED डिस्प्ले है , जिसमे हमे 120Hz का रिफ्रेस रेट भी मिलता है , 1080×2400 पिक्सल की एक Full HD+ डिस्प्ले होने वाली है , 2100 नीट की पीक ब्राइटनेस भी मिल सकता है
Oppo K12x 5G Performance
Oppo K12x 5G में हमे 8GB की रैम और 256 GB की स्टोरेज भी मिल सकता है , इसमें स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है , Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है जो की एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz तक मिलती है
Oppo K12x 5G Camera
Oppo K12x 5G में हमे डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है , इसका जो प्राइमरी कैमरा है वो 50MP का हो सकता है और सेकेंडरी कैमरा 2MP का मिल सकता है जो की एक माइक्रो कैमरा हो सकता है , 1080P @30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है , इसमें जो सेल्फी कैमरा है वो हमे 16MP का मिलता है जिसकी फोटो क्वालिटी अच्छी हो सकती है
Oppo K12x 5G Battery & Network
Oppo K12x 5G को लंबे समय तक चलाने के लिए इसमें 5500mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है , 80W Super Voc चार्जिंग के साथ में , यह एक 5G फोन है तो हमे इसमें 5G भी मिलने वाला है
Oppo K12x 5G Flipkart
यह स्मार्टफोन हमे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होने वाला है वो भी ऑफिशियली क्युकी की ओप्पो अपना हर स्मार्टफाइन फ्लिपकार्ट पर ही लॉन्च करती है , यह स्मार्टफोन 29 जुलाई को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होने वाला है
Oppo K12x 5G Price
Oppo K12x 5G की कोई ऑफिशियल प्राइस एनाउंस नही हुआ है किसी भी वेबसाइट पे सब लोग सिर्फ अनुमान लगाके ही बता रहे है तो मैं आपको बताना चाहूंगा यह फोन 20,000 रुपए के अंदर मिल सकता है जब लॉन्च होगा
Oppo K12x 5G Launch Date
जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है की इसकी जो लॉन्चिंग होगी वो फ्लिपकार्ट पे होगी और 29 जुलाई को होगी
Conclusion
आपको जो भी इस स्मार्टफोन के बारे में जानना था शायद आप जान चुके होंगे और मैं आपको बताऊं मैने इसमें जो भी जानकारी दी है वो पूरी तरह से ऑफिशियल नही है दूसरे वेबसाइट पे भी यही जानकारी है
1 thought on “Oppo K12x 5G All Specification , Price & Launch Date – Oppo K12x 5G कितने का है”