Oppo A3x 5G : Full Specification & Price – ओप्पो ने क्यों ही लांच किया ये फ़ोन

Oppo A3x 5G – ओप्पो ने लॉन्च किया अपना एक और 5G न्यू स्मार्टफोन जिनका बजट काफी कम है और वो अगर ओप्पो का स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए हो सकता है । अगर आप कोई न्यू स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए हो सकता है लेने से पहले इसका Oppo A3x 5G Specification और Oppo A3x 5G Price देख ले

Oppo A3x 5G में हमे 5100 mAh की एक बड़ी बैटरी मिल रही है 128GB की एक बड़ी स्टोरेज भी मिल रही है और यह फोन ओप्पो की तरफ से आता है तो जाहिर सी बात है फोन अच्छा ही होगा ।

Oppo A3x 5G Specification

Oppo A3x 5G में हमे 8MP का रियर कैमरा मिल रहा है दूसरा कैमरा एक Ai कैमरा है जो की फोटो और वीडियो को एन्हांस करता है , 5100 mAh की एक बड़ी बैटरी भी मिलने वाली है , नीचे की तरफ आपको सभी जानकारियां विस्तार से बताई गई है ।

Read More :- Moto G85 5G Specification & Price : 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है , जाने कीमत

Oppo A3x 5G Display

ओप्पो अपने ग्राहक के लिए इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले देता है जो की एक LCD डिस्प्ले है क्युकी इस बजट में हमे एमोलेड डिस्प्ले नही मिल सकता है इस डिस्प्ले में 1604 x 720 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिल रहा है , यह डिस्प्ले एक HD+ डिस्प्ले है इस डिस्प्ले में हमे 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिल रहा है जो की इस स्मार्टफोन को फास्ट बनाता है । धूप में स्क्रीन अच्छे से दिखाई दे उसके लिए हमे 1000 nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है ।

Oppo A3x 5G
Oppo A3x 5G Display

Oppo A3x 5G Processor , Ram & Storage

ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन को फास्ट चलाने के लिए और बिना लैग किए हुए चलाने के लिए इसमें हमे Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर देता है जो की इस स्मार्टफोन को काफी फास्ट बनाता है । यह प्रोसेसर एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz की मिलती है यह स्मार्टफोन Android 14 पर आता है जो की आगे अपडेट में बढ़ सकता है।

इस स्मार्टफोन में हमे एक ही वेरिएंट मिलता है दूसरा कोई वेरिएंट नही मिलता है इसमें हमे 4GB की Ram मिलती है और 128GB की Storage मिलती है । यह स्मार्टफोन एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑप्शन के साथ में आता है मतलब की आप इसमें 2TB तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते है अपने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं

Oppo A3x 5G Camera

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में पीछे हमे डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे से एक कैमरा काम का है जो की 8MP का मेन कैमरा है और दूसरा कैमरा इसका Ai कैमरा है जो की किसी काम का नहीं है वो केवल नाम के लिए दिया गया है , इस फोन के फ्रंट सेल्फी कैमरे में हमे 5MP का कैमरा मिलने वाला है । आप इस फोन को लेने से पहले इसका पूरी जानकारी सही से जान ले

Oppo A3x 5G
Oppo A3x 5G Camera

Oppo A3x 5G के इन कैमरों से आप Full HD @30fps और @60fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है और इस स्मार्टफोन के कैमरे में हमे 5x जूम करने का भी ऑप्शन मिलता है और एक कैमरा ऐप में जो जो मोड होते है इसमें वो सारे मोड आपको मिल जाएंगे ।

Oppo A3x 5G Battery & Network

ओप्पो काफी दिनों बाद कोई बजट में स्मार्टफोन लॉन्च किया है और अपने स्मार्टफोन को लंबे समय तक चलाने के लिए इसमें 5100 mAh की बड़ी बैटरी भी दे दिया है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर बिना परेशानी एक दिन तक चला सकते है

Oppo A3x 5G में हमे 5G , 4G , 3G , 2G सभी नेटवर्क के सपोर्ट मिल जाते है अगर आपके यह इनमे से कोई भी टावर हो तो आप इंटरनेट का लुप्त उठा सकते हो और 5G है तो काफी तेज इंटरनेट स्पीड का फायदा उठा सकते हो ।

Oppo A3x 5G Highlights

SpecificationDetails
RAM4 GB
ROM128 GB
Expandable StorageUp to 2 TB
Display Size16.94 cm (6.67 inch)
Display ResolutionHD+
Rear Camera8 MP
Front Camera5 MP
Battery Capacity5100 mAh
ProcessorDimensity 6300

Oppo A3x 5G Price

ओप्पो ने अपने इस स्मार्टफोन के अंदर काफी चीजे देने की कोशिश की है जो की काफी अच्छी बात है लेकिन इसका जो कीमत है वो इसके फीचर के हिसाब से थोड़ा ज्यादा तो है जो की है ₹13,499 रुपए अगर आप को कार्ड डिस्काउंट लगाते है तो आपको 1000 का डिस्काउंट भी मिल सकता है

Oppo A3x 5G किसके लिए है बेस्ट

अगर आप लोग सोच रहे है यह स्मार्टफोन लेने की और आपको लग रहा है की यह स्मार्टफोन मेरे लिए सही रहेगा या नहीं तो मैं अगर आपको अपना ओपिनियन दू तो यह स्मार्टफोन थोड़ा ओवरप्राइस्ड है इसके फीचर के हिसाब से इसका कीमत थोड़ा ज्यादा है तो अगर आपको फिर भी पसंद आ रहा हो तो बिलकुल आप खरीद सकते हो ।

Read More :- Google Pixel 9 Pro Fold Specification , Launch Date & Price – गूगल ने लांच किया अपना फोल्डिंग फ़ोन , जाने कीमत

Oppo A3x 5G Flipkart

ओप्पो का यह स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है जो की हमे Flipkart पर मिल रहा है जिसे आप जा के खरीद सकते है और आप इसमें ₹1000 रुपए का डिस्काउंट भी ले सकते है बैंक कार्ड लगा के आपको तुरंत डिस्काउंट मिल जायेगा ।

Conclusion

मैने आपको इस स्मार्टफोन के बारे में शुरू से लेकर लास्ट तक पूरी जानकारी दे दी है की इसमें क्या मिल रहा है और क्या नहीं मिल रहा है । यह स्मार्टफोन अपने फीचर के हिसाब से इसका प्राइस भी ज्यादा है आपको इतने कीमत में इससे अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन मार्केट में मिल जाएंगे और आगे आपकी मर्जी की आप लेना चाहते है या नहीं चाहते है ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment