OnePlus Pad Pro : Oneplus ने फाइनली अपने नए टेबलेट OnePlus Pad Pro की अनाउंसमेंट कर दी है Oneplus के पहले भी कई टेबलेट आ चुके है लेकिन ये सबसे अलग होने वाला है
OnePlus Pad Pro टैबलेट के अंदर आपको इस बार 12.1 इंच का Amoled डिस्प्ले मिलने वाला है जो 144Hz Refresh Rate के साथ आने वाला और तो इस टैब में Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिल रहा है जो की 16 GB Ram के साथ आएगा 512 GB स्टोरेज भी दिया गया है
OnePlus Pad Pro Specification
OnePlus Pad Pro Display
oneplus ने इस बार अपने इस टैबलेट में 12.1 इनचेस का 4K Amoled Display दिया है जो की यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ में आता है OnePlus Pad Pro में Dolby Vision का भी सपोर्ट दिया है जिससे आप मजे से नेटफ्लिक्स एन्जॉय कर सकते है और 900 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है
OnePlus Pad Pro Camera
वैसे तो टेबलेट में कैमरा पर ज्यादा फोकस नहीं किया जाता है लेकिन इस बार oneplus ने कैमरे पर भी फोकस किया है OnePlus Pad Pro में 13 MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है जो की सभी टैबलेट के मुकाबले अच्छी फोटोज और वीडियोस निकल लेता है OnePlus Pad Pro के Front Camera 8 MP का दिया है जो वीडियो कॉल के लिए बढ़िया काम कर देगा
OnePlus Pad Pro Processor
Oneplus अपने इस टैबलेट OnePlus Pad Pro में सबसे तगड़ा प्रोसेसर डाल रहा Snapdragon 8 Gen 3 इस प्रोसेसर की वजह से इस बार का टेबलेट काफी ज्यादा प्रीमियम होने वाला है और यह टैबलेट काफी फ़ास्ट होने वाला है
OnePlus Pad Pro Battery
इस बार के इस बैटरी की वजह से आप चाहे पूरा दिन रात इस टैबलेट को चला ले बैटरी ख़तम ही नहीं होने वाली है OnePlus Pad Pro में 9510 Mah की बैटरी मिल रही है जिसे चार्ज करने के लिए 67W का फ़ास्ट चार्जिंग मिल रही है
OnePlus Pad Pro |
OnePlus Pad Pro Price
इतने सारे फीचर इतनी बड़ी डिस्प्ले बड़ी बैटरी इन सभी को देख के तो लगता है काफी महंगा होगा यह टैबलेट लेकिन इसकी कीमत मात्र और मात्र 33,300 रूपए का मिलने वाला है
OnePlus Pad Pro Launch Date
OnePlus Pad Pro टैबलेट अगले महीने यानि की जुलाई 3 को इसका फर्स्ट सेल लगने वाला है तो अगर आप एक अच्छा टैबलेट लेने की सोच रहे है तो टैबलेट का इंतजार कर सकते है