Moto G45 5G – मोटोरोला अपने G सीरीज का एक और नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है यह स्मार्टफोन Flipkart पर 21 अगस्त को लॉन्च होने वाला है और यह स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में हमे 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट मिलने वाला है । इस फोन का तीन कलर वेरिएंट आने वाली है ।
Moto G45 5G Specification
मोटोरोला ने Moto G45 5G में हमे Snapdragon का एक सुपर फास्ट और पावरफुल प्रोसेसर मिलने वाला है और 50MP का डुअल कैमरा मिलने वाला है और साथ ही इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है इसका डिजाइन हमे अल्ट्रा प्रीमियम लुक देता है इसके बैक में हमे Vegan Leather मिलता है जो की IP 54 Water Resistance के साथ में आता है
Feature | Description |
---|---|
Processor | Snapdragon super-fast and powerful processor |
Camera | 50MP dual camera |
Battery | 5000 mAh large battery |
Design | Ultra-premium look |
Material | Vegan Leather back |
Water Resistance | IP 54 Water Resistance |
Moto G45 5G Display
मोटोरोला ने इसमें 6.5 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले दी है यह डिस्प्ले एक LCD डिस्प्ले पैनल होने वाला है जो 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ में आता है इसमें 240Hz का टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए हमे Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन इसकी डिस्प्ले में मिलने वाला है यह डिस्प्ले पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ में आने वाला है
Moto G45 5G Ram & Storage
मोटोरोला का Moto G45 5G हमे दो वेरिएंट के साथ में आने वाला है इसके पहले वेरिएंट में हमे 4GB की Ram और 128GB का Storage मिलने वाला है और दूसरे वेरिएंट में हमे 8GB की Ram और 128GB का स्टोरेज मिलने वाला है रैम एक्सपेंशन का इस्तेमाल कर के आप रैम को और भी बढ़ा सकते है
Moto G45 5G Processor & Network
मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन में हमे Snapdragon का काफी पावरफुल प्रोसेसर दिया है जो की है Snapdragon 6S Gen 3 यह काफी फास्ट और पावरफुल प्रोसेसर है यह प्रोसेसर एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसका Antutu Score 4,71,687 से ऊपर चला जाता है जिससे यह पता चलता है की यह प्रोसेसर एक पावरफुल प्रोसेसर है । इसमें हमे 5G , 4G , 3G , 2G सभी नेटवर्क मिल जाते है और 5G के 13 बैंड मिल जाते है
Moto G45 5G Camera
Moto G45 5G में हमे 50MP + 2MP का डुअल कैमरा मिलता है जिसमे से 50MP का कैमरा इसका रियर प्राइमरी कैमरा है और दूसरा 2MP का कैमरा इसका माइक्रो कैमरा होने वाला है इन कैमरों से आप Full HD @ 30fps तक की वीडियो कर सकते है इसके फ्रंट कैमरे में हमे 16MP का कैमरा लेंस मिलता है जिसकी क्वालिटी हमे अच्छी देखने को मिलती है
Moto G45 5G Battery
मोटो ने इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दिया है जो की एक बार फुल चार्ज करने पर पूरा दिन निकाल सकता है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 20W से 33 W तक का फास्ट चार्जर मिल सकता है
Moto G45 5G Price In India
इस स्मार्टफोन में हमे 5000 mAh की बैटरी 50MP + 2MP का कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट और भी काफी चीजे मिल जाती है इन सबको देखते हुए इसकी कीमत हमे 4GB + 128GB की कीमत ₹10,999 रुपए होने वाली है और 8GB + 128GB ₹11,999 रुपए में मिलने वाली है
Moto G45 5G Launch Date
Moto G45 5G हमे 21 अगस्त को 12 बजे लॉन्च होने वाला है जिसका पहला सेल हमे Flipkart पर देखने को मिलने वाला है तो अगर आप खरीदना चाहते है तो खरीद सकते है यह आपको फ्लिपकार्ट पे मिल जायेगा
Read More –
- Poco Pad Full Specification & Price पोको ने लॉन्च किया अपना पहला टैबलेट , जाने पूरी बात
- Realme C63 5G Is Launched रियलमी दे रहा है ₹10,000 रुपए में यह 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ में , जाने जानकारी
- Realme C65 5G Camera Test – Camera Is Good or Bad ?
- Realme C65 5G Full Specification & Price : वाटरप्रूफ मिल रहा है यह फोन , जाने पूरी जानकारी