How to Find Best Phone For You
क्या आप अपने लिए एक स्मार्टफोन तलाश कर रहे है जो आपके लिए और आपके काम के लिए बेहतर हो तो आज मैं आपका सहायता करूँगा आपके लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन ढूंढने में चलिए आपके लिए फ़ोन ढूँढना शुरू करते है
फ़ोन किस काम के लिए चाहिए
आपके लिए स्मार्टफोन तलाशना शुरू करते है तो आपको सबसे पहले तो यह जानना है की आपको फ़ोन क्यों चाहिए यानि की किस काम के लिए चाहिए जैसे की गेम खेलने के लिए , नार्मल फ़ोन कॉल के लिए या किसी अपने बिजिनेस के लिए या तो फिर ऑनलाइन पढाई करने के लिए या अन्य किसी काम के लिए तो आप अपने काम के हिसाब से एक कैटेगरी को चुन लीजिये अब बढ़ते है अगले स्टेप पर
किस कंपनी का फ़ोन चाहिए (Optional )
अगर आपको पहले से किसी कंपनी का फ़ोन पसंद है जैसे सैमसंग , ओप्पो , रेडमी , आईफोन , वनप्लस आदि किसी भी कंपनी का फ़ोन पसंद हो तो आप उसे भी ले सकते है आगे के स्टेप को देखकर
फ़ोन लेने के लिए बजट कितना है
तीसरे स्टेप में आपको सबसे पहले तो यह देखना है की आपका बजट कितना तक का है स्मार्टफोन लेने के लिए बजट यानि की आप कितने रूपए तक का फ़ोन ले सकते है इस स्टेप के अंदर आप अपने बजट को फिक्स करके कन्फर्म कर लीजिये अब बढ़ते है अगले स्टेप की ओर
आपके लिए बेस्ट फ़ोन कौनसा हो सकता है
अगर आपने सारे स्टेप को सही से फॉलो किया होगा तो आपको आपका फ़ोन खुद मिल गया होगा आपके लिए लेकिन अगर किसी को फिर भी अपने लिए बेस्ट फ़ोन नहीं मिला है तो अब आपको क्या करना है जैसे की आपने अपना बजट तो चुन लिया है तो आप अपने बजट को देखकर उस बजट का सबसे बेस्ट फ़ोन खरीद लीजिये
कौनसा फ़ोन बेस्ट है हमारे बजट में कैसे जाने
अगर आपको बाकि सारा चीज समझ आ गया है लेकिन आपके लिए आपके बजट में कौनसा फ़ोन सबसे बेस्ट यानि की टॉप का रहेगा उसे जानने के लिए आपको पहले तो फ्लिपकार्ट , अमेज़न या गूगल पर अपने बजट के हिसाब से सारे फ़ोन्स को देखना है और उनके फीचर्स , स्पेसिफिकेशन को कैम्पेअर करना है लेकिन मैं आपको एक टिप देता हु जिससे आप बिना ज्यादा मेहनत किये फ़ोन ढूंढ सकते है आपको यूट्यूब पे जाना है और अपने बजट के हिसाब से सर्च करना है जैसे Best Phone Under 20k इस तरह से आपको अपने बजट के हिसाब से सर्च करना है
अपने लिए बढ़िया फ़ोन कैसे चुने
आप हमारे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने लिए बेस्ट फ़ोन अपने बजट में ले सकते है अगर आपको कुछ और जानना है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है