Google Pixel 9 – गूगल अपना पिक्सल 9 सीरीज काफी जल्द हमारे बीच में लाने वाला है गूगल का पिक्सल 9 सीरीज अपने पुरानी सीरीज के मुकाबले काफी अच्छा होने वाला है इसका कैमरा तो अलग ही लेवल का होता है इसमें 50MP+50MP के दो कैमरे मिलने वाली है , कुछ भी सोचने से पहले नीचे इसका Google Pixel 9 Specification और Google Pixel 9 Price और Google Pixel 9 Launch Date देख ले
Google Pixel 9 Specification
गूगल ने इस बार कैमरे और अपने स्मार्टफोन परफॉर्मेंस में काफी सारे बदलाव किए है और इसका डिजाइन भी इस बार का पहले से ज्यादा आकर्षित होने वाला है इसका कैमरा और बैटरी सभी चीजों में कुछ बदलाव किए गए है जो की नीचे बताए गए है
Google Pixel 9 Display Specification
गुगल ने Google Pixel 9 सीरीज में हमे 6.24 इंच की डिस्प्ले दिया है जो की एक Oled पैनल डिस्प्ले होने वाला है जिसमे हमे 1080x 2424 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल रहा है और 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट भी मिलने वाला है HDR10 + का भी सपोर्ट मिलता है इसके डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus मिलने वाला है ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी मिलेगा
Google Pixel 9 Ram & Storage
Google Pixel 9 में हमे 8GB की एक जबरदस्त रैम मिलने वाला है और 128/256 GB का स्टोरेज भी मिलने वाला है जो की इस फोन को सुपरफास्ट बनाएगा और यह स्टोरेज UFS 3.1 के साथ में आने वाला है जिसकी वजह से यह फोन हर काम जल्दी जल्दी करेगा वो भी बिना लैग
Google Pixel 9 Processor
गूगल ने गुगल पिक्सल 9 सीरीज में हमे काफी चीजे अच्छे देने का कोशिश कर रहा है इस वजह से इस बार हमे इसमें Google Tensor G4 प्रोसेसर मिलने वाला है जो की एक 4nm का प्रोसेसर है जिसकी वजह से बैटरी बैकअप ज्यादा मिलेगा और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 के साथ में आने वाला है Google Tensor G4 प्रोसेसर का Antutu Score 1मिलियन से ऊपर जाता है
Read More:- Poco M6 Plus Specification , Price & Launch Date – 108MP कैमरा के साथ
Google Pixel 9 Camera
Google Pixel 9 सीरीज में हमे 50MP+50MP का डुअल कैमरा मिलने वाला है जिसमे से पहला 50MP का कैमरा इसका मैन कैमरा है और दूसरा 50MP का कैमरा इसका अल्ट्रावाइड कैमरा है इसमें से आप 4K@24/30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps; gyro-EIS, OIS, 10-bit HDR वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है इसका जो फ्रंट सेल्फी कैमरा है वो 11MP का मिलने वाला है जिसमे आपको अल्ट्रावाइड भी मिलेगा सामने वाले कैमरे में भी जो की काफी अच्छा होने वाला है
Google Pixel 9 Battery & Network
इस गूगल से स्मार्टफोन में हमे 4600mAh की बैटरी मिलने वाली है जिसका बैकअप ठीक ठाक ही होने वाला है जिसे चार्ज करने के लिए हमे कुछ 27W का चार्जर मिलने वाला है जो की इस 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर देगा , 18W का वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलने वाला है , यह स्मार्टफोन एक 5G , 4G स्मार्टफोन है जिसकी स्पीड काफी सही होने वाली हैf
Read More:- Nothing Phone 2a Plus Specification , Price & Launch Date
Google Pixel 9 Price In India
गूगल के स्मार्टफोन हर मामले में काफी अच्छे माने जाते है गूगल अपने हर फीचर को काफी अच्छे से कस्टमाइज करता है जो की काफी अच्छी बात है ठीक इसी तरह इस स्मार्टफोन को भी काफी अच्छे से बनाया जा रहा है इसकी कीमत लगभग 70,000 से ऊपर होने वाली है इसका कोई ऑफिशियल कीमत पता नही चली है
Google Pixel 9 Launch Date
Google Pixel 9 हमे अगस्त महीने में देखने को मिलने वाला है यह स्मार्टफोन हमे फ्लिपकार्ट पर मिल जायेगा जब इसकी लॉन्चिंग होगी तो फ्लिपकार्ट पर ही होगी यह फोन 14 अगस्त को लॉन्च होने वाला है
Conclusion
देखिए गूगल के स्मार्टफोन वाक ही में काफी अच्छे माने जाते है इसका जो कैमरा होता है वो काफी अच्छा होता है लेकिन इसका कीमत भी काफी ज्यादा होता है तो मैने आपको इस स्मार्टफोन के बारे में जो भी जानकारी दी है वो कोई कन्फर्म नही है यह सिर्फ अनुमान लगाया गया है यह जानकारी मैने दूसरे वेबसाइट पोर्टल से उठाया है