Google Pixel 9 Pro Fold – Google Pixel 9 के बाद हमे Google Pixel 9 Pro Fold की कुछ लीक मिली है जिसको हम आज इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले है जैसे की इसके नाम में ही फोल्ड है तो आप समझ गए होंगे की यह एक फोल्डिंग स्मार्टफोन होने वाला है जो 16GB Ram के साथ में आने वाला है । यह स्मार्टफोन अगस्त 13 को लॉन्च होने वाला है , अगर आप कोई स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो इसका भी Google Pixel 9 Pro Fold Specification , Price और Launch Date जान ले
Google Pixel 9 Pro Fold Specification
गूगल के इस फोल्डिंग स्मार्टफोन में हमे 16GB की एक बड़ी Ram मिलती है और Google का Tensor प्रोसेसर मिलने वाला है इसका डिजाइन भी काफी ज्यादा आकर्षित देखने को मिलने वाला है नीचे आप इसका डिजाइन देख सकते हो और इसमें आपको 48MP का एक कैमरा भी मिलने वाला है
Google Pixel 9 Pro Fold Display
गूगल के इस फोल्डिंग फोन के अंदर हमे 8 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है जो की OLed डिस्प्ले होने वाला है HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है जिससे आप नेटफ्लिक्स का पूरा लुप्त उठा सकते है अभी हमे कुछ इतनी ही जानकारी इसके डिस्प्ले की मिली है
Google Pixel 9 Pro Fold Processor , Ram & Storage
अगर हम इस फोल्डिंग फोन की प्रोसेसर की बात करे तो इसमें हमे Google Tensor G4 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जो की काफी पावरफुल प्रोसेसर होने वाला है , इसके हमे 16GB का Ram मिलने वाला है जो की इस फोन को ज्यादा बेहतर बनाता है और स्टोरेज के लिए हमे इसमें कई सारे ऑप्शन मिलने वाले है इसका बेसिक वेरिएंट में 256GB का स्टोरेज मिलने वाला है इसके ऊपर वाले वेरिएंट में इसका स्टोरेज और रैम बढ़ जाता है
Read More:- New Samsung S25 Ultra Specification , Launch Date & Price – आईफोन के कैमरे को किया फेल
Google Pixel 9 Pro Fold Camera
इसमें आप पीछे की तरह 3 कैमरे वाला सेटअप मिल जाता है जिसमे से इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का मिलता है जो की इसका मेन कैमरा होने वाला है वही इसका दूसरा कैमरा 10.8MP का मिलने वाला है जो की इसका टेलीफोटो लेंस कैमरा होने वाला है और इसका जो तीसरा कैमरा है वो 10.5MP का होने वाला है जो की इस स्मार्टफोन का अल्ट्रावाइड कैमरा है इन सभी कैमरो से आप 4K @60fps से ऊपर तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है और आपको पता ही होगा गूगल के फोन के कैमरे कितने ज्यादा अच्छे होते है हमे इसके सेल्फी कैमरे में 10MP का कैमरा लेंस मिलता है जो की काफी अच्छा फोटो और वीडियो निकाल के दे सकता है
Google Pixel 9 Pro Fold Battery & Network
Google Pixel 9 Pro Fold में हमे 5G मिलने वाला है जिससे की आप फास्ट इंटरनेट स्पीड का लुप्त उठा सकते है और इसमें जो बैटरी है वो भी बड़ी मिलने वाली है जिसका हमे अभी कोई लीक नही मिला है की कितने mAh की मिलने वाली है लेकिन अगर एक अंदाजा लगाया जाए तो 5000mAh से ज्यादा की बैटरी मिल सकती है जिससे चार्ज करने के लिए एक फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है
Google Pixel 9 Pro Fold Price In India
गूगल का स्मार्टफोन है तो इसकी कीमत तो ज्यादा ही होगी इसका जो 12GB Ram और 256GB का स्टोरेज वाला वेरिएंट है उसका कीमत लगभग ₹1,50,000 से ऊपर बताया जा रहा है जो की काफी ज्यादा है लेकिन यह प्राइस ग्लोबल का है तो जब यह इंडिया में लॉन्च होगा तो कुछ कम भी हो सकता है
Read More :- Poco M6 Plus Specification , Price & Launch Date – 108MP कैमरा के साथ
Google Pixel 9 Pro Fold Launch Date
यह स्मार्टफोन हमे अगस्त महीने में देखने को मिलने वाला है जो की है 13 अगस्त को यह ऑफिसिली लॉन्च हो सकता है अभी तक जो लीक मिली है इसके मुताबिक तो यही बताया जा रहा है और यह लॉन्च होते ही आपको फ्लिपकार्ट जैसे और कई ई कॉमर्स वेबसाइट पे मिलना चालू हो जायेगा जिसे आप जाके खरीद सकते है