Best Keypad Phone For Grandfather / Grandmother – दादा जी के लिए बेस्ट कीपैड फोन , जाने कीमत और फीचर्स

अगर आप लोग अपने दादा जी या दादी जी के लिए एक बेस्ट कीपैड फीचर फोन ढूंढ रहे है जिसे आप गिफ्ट देना चाहते है अपने दादा या दादी को तो मैं जो फोन बताने वाला हु वो काफी अच्छा होने वाला है 
यह फोन 4G भी होने वाला है जिससे आप इसमें नेट का भी इस्तेमाल कर सकते है फेसबुक , गूगल , यूट्यूब सारी चीजे चला सकते है साथ ही में इसमें आपको UPI का भी फीचर्स मिलता है
जिससे आप पैसा ट्रांसफर कर सकते है 
Nokia 106 4G

कौनसा फोन है ?

यह फोन नोकिया की तरफ से आने वाला फोन है जिसका पूरा नाम Nokia 106 4G है यह फोन सस्ते कीमत में भी आता है और काफी सारे फीचर भी मिलते है , मैं आपको बताने वाला हु इसे कहा से खरीद सकते है और कितने का मिलने वाला है 

यह फोन दादा / दादी जी के लिए क्यू बेस्ट है ?

जो हमारे दादा या दादी जी लोग होती है उनको टच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन चलाने नही आता है क्युकी उनके समय में कीपैड वाले फोन ही चलते थे , इसीलिए यह फोन इनके लिए बेस्ट हो सकता है क्युकी इसमें वो लोग नेट का भी इस्तेमाल कर सकते है यूट्यूब भी देख सकते है , लेकिन वो लोग फोन को केवल कॉलिंग के लिए ही इस्तेमाल करते है इसलिए भी यह फोन इनके लिए बेस्ट है 

नोकिया 106 4G का डिजाइन कैसा है ?

नोकिया 106 4G का जो डिजाइन है वो काफी ज्यादा स्लिम तो नही है क्युकी इसमें बैटरी काफी अच्छी दी गई है जिस वजह से थोड़ा मोटा डिजाइन मिलता है , इसमें दो कलर मिलते है , पहला ब्लैक कलर और दूसरा ओसियन कलर मिलता है 
Nokia 106 4G Design

नोकिया 106 4G के फीचर्स 

नोकिया ने कीपैड फोन के हिसाब से बहोत से फीचर डाल दिए है , इसमें आपको Unisoc T107 का प्रोसेसर मिलता है 32MB का Rom और 32MB का Ram मिलता है , 1.77 इंच का एक एलसीडी डिस्प्ले दी गई है , 1450 Mah की एक बैटरी दी गई है जो की बिना किसी दिक्कत के पूरा दिन चल जायेगी एक बार चार्ज करने पर लेकिन आपको इसमें कैमरा नहीं मिलता है क्युकी इस समय कीपैड फोन में कोई कैमरा इस्तेमाल नहीं करते है इसलिए कैमरा नहीं मिलता है , और यह एक 4G फ़ोन है जिस वजह से आप इसमें नेट भी चला सकते है और यूट्यूब , गूगल , फेसबुक जैसे कई ऐप्स को चला सकते है 

नोकिया 106 4G का कीमत ?

नोकिया ने अपने इस कीपैड फीचर फोन का कीमत सोच समझ के रखा है , और नोकिया एक ट्रस्टेड कंपनी है जो की काफी पहले से चली आ रही है तो नोकिया ने इसका जो कीमत रखा है वो है ₹2,100 रूपये रखा है जिसे आप खरीद सकते है

नोकिया 106 4G को कहा से खरीदे ?

अगर आप इस फोन को अपने दादा या दादी जी को या किसी बुजुर्ग को देना चाहते है तो आप इसे फ्लिपकार्ट ई कॉमर्स वेबसाइट या ऐप पर खरीद सकते है 
Sharing Is Caring:

Leave a Comment