Poco Pad Full Specification & Price पोको ने लॉन्च किया अपना पहला टैबलेट , जाने पूरी बात

Poco Pad :- पाेको कंपनी बहोत जल्द अपना पहला टैबलेट इंडिया में लॉन्च करने जा रहा है इस टैबलेट में हमे 10000 mAh की एक काफी बड़ी बैटरी मिलती है Snapdragon का काफी पावरफुल डिस्प्ले भी मिलने वाला है , नीचे इसका Full Specification और Price और Launch Date जानेंगे

Poco Pad Specification

पोको का Poco Pad जल्द ही हमारे भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला है इसमें हमे 12.1 इंच की एक काफी बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है , 8GB की दमदार रैम मिलने वाला है यह टैबलेट काफी ज्यादा पावरफुल होने वाला है क्युकी इसमें Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर मिलने वाला है , नीचे इसका पूरा स्पेसिफिकेशन देखे विस्तार में

Poco Pad Display

Poco Pad में हमे 12.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है और यह डिस्प्ले एक LCD डिस्प्ले होने वाली है यह एक Full HD डिस्प्ले होने वाला है जिसमे 2560 x 1600 रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले होने वाला है इसमें 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट मिलने वाला है , धूप में परेशानी ना हो इस वजह से इसमें 600 nits की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली है डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का सुरक्षा कवच मिलने वाला है

Poco Pad

Poco Pad Ram & Storage

पोको कंपनी ने अपने पहले टैबलेट में हमे 8GB की Ram देने वाला है और 256GB की Storage देने वाला है यह रैम और स्टोरेज LPDDR4x और UFS 2.2 पर काम करता है जिसकी वजह से यह टैबलेट और भी ज्यादा फास्ट बन जाता है आप इसके स्टोरेज को 1.5TB तक एक्सपेंडेबल बना सकते है मेमोरी कार्ड लगा के रैम भी एक्सपेंडेबल होने वाली है

Poco Pad Processor & Network

Poco Pad को चलाने के लिए पोको कंपनी ने इसमें Snapdragon का प्रोसेसर दिया है जो की है Snapdragon 7s Gen 2 यह प्रोसेसर काफी पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है यह प्रोसेसर 4nm पर काम करता है यानी की बैटरी एफिशिएंट होने वाला है यह प्रोसेसर एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर होने वाला है जो 2.4GHz तक की स्पीड देता है

इस टैबलेट में आप सिम कार्ड इस्तेमाल नहीं कर सकते है क्युकी यह एक Wi-Fi वाला टैबलेट होने वाला है इसमें Wi-Fi 6 , Wi-Fi 5 और Wi-Fi 4 भी मिलने वाला है जिसकी वजह से आप काफी फास्ट इंटरनेट स्पीड का लुप्त उठा सकते है

Read More :- Realme C63 5G Is Launched रियलमी दे रहा है ₹10,000 रुपए में यह 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ में , जाने जानकारी

Poco Pad Camera

पोको ने Poco Pad में पीछे हमे 8MP का कैमरा दिया है जिसकी क्वालिटी हमे एवरेज मिलने वाली है इस कैमरे से आप 1080P @ 30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है क्युकी टैबलेट में कैमरे का ज्यादा कोई काम नहीं होता इस कारण से काफी कम MP का कैमरा मिलता है । Poco Pad के फ्रंट कैमरे में भी हमे 8MP का ही कैमरा लेंस मिलता है यह कैमरा भी 1080P @ 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है और इसकी फोटो क्वालिटी भी अच्छी देखने को मिलती है

Poco Pad

Poco Pad Battery

इस टैबलेट में बैटरी काफी शानदार मिलती है इसमें हमे 10000 mAh की काफी ज्यादा बड़ी बैटरी देखने को मिलती है यह बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 2 से 3 दिन तक आराम से चल सकती है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 33W का चार्जर भी मिलता है

Poco Pad Price In India

पोको अपना पहला टैबलेट लॉन्च करने वाला है जिस वजह से इसकी कीमत हमे ₹27,500 रूपये तक देखने को मिल सकती है यह प्राइस इसका ग्लोबल मार्केट का प्राइस है इंडिया में यह कीमत कम या अधिक भी हो सकता है ।

Read More :- Realme C65 5G Full Specification & Price : वाटरप्रूफ मिल रहा है यह फोन , जाने पूरी जानकारी

Poco Pad Launch Date In India

Poco Pad हमे ग्लोबल मार्केट में देखने को मिल जाता है जिसे आप ले भी सकते है लेकिन आपको ज्यादा महंगा पड़ जाएगा और जल्दी आ भी नही पाएगा और इंडिया में यह कब लॉन्च होगा इसका कोई डेट कन्फर्म नही हुआ है यह अगस्त के लास्ट में या सितंबर में लॉन्च हो सकता है ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment