Vivo V40 आईफोन वालो ने इस स्मार्टफोन के आगे जोड़े अपने हाथ , जाने जानकारी

अगर आप अच्छे कैमरे वाला एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो मैं आपको एक फोन बताने वाला हु जो की आज ही यानी की 7 अगस्त को 12 बजे लॉन्च होने वाला है । मै बात कर रहा हु Vivo V40 की यह स्मार्टफोन सभी कैमरे का बाप होने वाला है क्युकी इसमें हमे 50MP + 50MP + 50MP का पीछे ट्रिपल कैमरा मिलने वाला है और वीवो पहले से ही कैमरा के मामले में बहोत आगे है ।

Vivo V40 बेसिक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

वीवो काफी पुरानी कंपनी है और काफी विश्वसनीय कंपनी भी है Vivo V40 में हमे 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा मिलने वाला है और Snapdragon का एक पावरफुल प्रोसेसर भी मिलने वाला है , 5500 mAh की काफी बड़ी बैटरी मिल रही है , 80W का फास्ट चार्जर भी मिल रहा है ।

Vivo V40 Display ( वीवो V40 डिस्प्ले फीचर्स )

वीवो अपने ग्राहकों के लिए इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एक Super Amoled डिस्प्ले दे रहा है जिसमे (1260 x 2800) पिक्सल का रेजोल्यूशन भी मिल रहा है , HDR10+ का सपोर्ट और 4500 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली है जो की इस स्मार्टफोन को और भी खास बनाती है , 120Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट और 480Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलने वाला है यह डिस्प्ले एक पंच होल डिस्प्ले होने वाली है।

Vivo V40
Vivo V40

Vivo V40 Ram & Processor ( वीवो V40 रैम और प्रोसेसर )

वीवो अपने स्मार्टफोन को सभी स्मार्टफोन से फास्ट बनाने की सोचता है और इसीलिए वीवो ने इस फोन में 8GB Ram + 8GB का वर्चुअल रैम भी मिलने वाला है , 256 GB की एक बड़ी स्टोरेज मिलने वाली है , इस स्मार्टफोन को तेज चलाने के लिए इसमें हमे Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 Chipset का प्रोसेसर मिलने वाला है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.63 GHz की मिलने वाली है यह प्रोसेसर एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है ।

Vivo V40 Camera ( वीवो V40 कैमरा फीचर्स )

वीवो अपने हर स्मार्टफोन में कैमरे को काफी जोरदार बनाता है ऐसे ही इस स्मार्टफोन में इसमें 50MP + 50MP का डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है , पहला 50MP का कैमरा मेन प्राइमरी कैमरा है और दूसरा 50MP का कैमरा अल्ट्रावाइड , टेलीफोटो और माइक्रो तीनो का काम करता है और इसकी क्वालिटी काफी मस्त होने वाली है इन कैमरों से आप 4K @60fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है । वीवो के इस फोन के फ्रंट कैमरे में हमे 50MP का कैमरा मिलता है जो की काफी ज्यादा अच्छा होने वाला है ।

Vivo V40
Vivo V40

Vivo V40 Battery & Network ( वीवो V40 बैटरी और नेटवर्क )

Vivo V40 में 5500 mAh कि काफी बड़ी बैटरी मिलने वाली है जो की इस स्मार्टफोन को काफी लंबे देर तक चलाने में मदद करेगी और इसे चार्ज करने के लिए 80W का फास्ट चार्जर मिलने वाला है यह चार्जर इस स्मार्टफोन को 45 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। इस फोन में हमे 5G+ , 4G+ , 3G , 2G सभी नेटवर्क का सपोर्ट मिलने वाला है और इसमें हमे In Display Fingerprint भी मिलने वाला है।

Vivo V40 Design ( वीवो V40 फोन डिजाइन )

यह स्मार्टफोन काफी स्लिम होने वाला है और पीछे काफी स्लीक डिजाइन देखने को मिलता है यह डिजाइन हाथ में पकड़ने पर काफी ज्यादा प्रीमियम फील और लुक देता है और पीछे हमे ग्लास देखने को मिलता है जिसमे हमे प्रोटेक्शन भी मिलने वाला है ।

Vivo V40
Vivo V40

Vivo V40 Price ( Vivo V40 की कीमत )

वीवो ने इस स्मार्टफोन में 50MP + 50MP का कैमरा और फ्रंट में 50MP का कैमरा देता है , 5500 mah की बैटरी 8GB की रैम और भी काफी चीजे मिलने वाली है इन सभी को देखते हुए इस फोन की कीमत ₹37,999 रुपए हो सकती है यह कीमत बिल्कुल कन्फर्म नही है ज्यादा या कम भी हो सकता है ।

SpecificationDetail
Display6.78 Inch Amoled Display
Ram & Storage 8GB Ram & 256 GB Storage
ProcessorSnapdragon 7 Gen 3
Camera50MP + 50MP

Read More :- Nokia Magic Max Specification & Price – आईफोन को रुला दिया नोकिआ के इस स्मार्टफोन ने , जाने डिटेल

Sharing Is Caring:

Leave a Comment