Moto G85 5G – मोटोरोला लॉन्च करने जा रहा है अपना एक बजट फ्रेंडली धमाकेदार स्मार्टफोन जो की 3 अगस्त को फ्लिपकार्ट पर होने वाला है लॉन्च इसमें हमे 50MP का एक जबरदस्त कैमरा मिलने वाला है वो भी 8GB Ram के साथ में , अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर हो सकता है लेने से पहले इसका Moto G85 5G Specification और Moto G85 5G Price और Launch Date जान ले
Moto G85 5G Specification
मोटो ने अपने इस स्मार्टफोन में 50MP का पीछे डुअल कैमरा सेटअप दिया है और इस स्मार्टफोन को बेहतर चलाने के लिए इसमें Snapdragon का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है ,5000mAh की एक बड़ी बैटरी भी मिलने वाली है नीचे इसके बारे में बिस्तर से बताया गया है ।
Read More :- Google Pixel 9 Pro Fold Specification , Launch Date & Price – गूगल ने लांच किया अपना फोल्डिंग फ़ोन , जाने कीमत
Moto G85 5G Design
इसका डिजाइन हमे स्लिम बॉडी में मिलने वाला है इस स्मार्टफोन का 3 कलर मिलेगा जिसमे से पहला जो कलर है वो Olive Green है, दूसरा Cobalt Blue है, तीसरा और आखिरी में Urban Grey कलर मिलने वाला है यह स्मार्टफोन इन तीनो कलर में काफी जबरदस्त दिखाई देता है और हाथ में पकड़ने पर प्रीमियम स्मार्टफोन जैसा महसूस करता है
Moto G85 5G Display
मोटो ने अपने फोन Moto G85 5G में हमे 6.7 इंच का एक pOLED डिस्प्ले मिलने वाला है जो की एक 3D Curved डिस्प्ले होने वाला है और यह डिस्प्ले SGS Eye Protection के साथ में आने वाला है और इसमें 10 बिलियन से ज्यादा कलर मिलने वाले है यह एक 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होने वाली है हमे धूप में कोई परेशानी ना हो इस कारण से इसमें 1600 nits की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली है
Moto G85 5G Processor , Ram & Storage
इस स्मार्टफोन में हमे एंड्रॉयड 14 का OS मिलने वाला है जो की आगे अपडेट के साथ बढ़ जाएगा और इस स्मार्टफोन को अच्छा चलाने के लिए इसमें Snapdragon 6S Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है यह प्रोसेसर एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3GHz की मिलने वाली है
इस स्मार्टफोन के ऐप मैनेजमेंट को सही से रखने के लिए इसमें हमे 8GB की एक जबरदस्त रैम मिलने वाली है और साथ की हमे इसमें 128 GB की स्टोरेज भी मिलने वाली है आप इसके ऊपर वाले वेरिएंट को लेने के बाद इसका रैम और स्टोरेज बढ़ा सकते है अपने जरूरत के हिसाब से ले सकते है
Read More :- New Samsung S25 Ultra Specification , Launch Date & Price – आईफोन के कैमरे को किया फेल
Moto G85 5G Camera
इस स्मार्टफोन के अंदर हमे पीछे की ओर दो कैमरे का सेटअप मिलने वाला है जो की है 50MP+8MP का होने वाला है जिसमे से पहला 50MP वाला लेंस इसका मेन कैमरा होने वाला है और दूसरा 8MP वाला लेंस इसका अल्ट्रावाइड कैमरा लेंस होने वाला है आप इन कैमरे से 1080P @60fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है इसके फ्रंट सेल्फी कैमरे में हमे 32MP का कैमरा लेंस मिलने वाला है जिसकी वीडियो और फोटो काफी अच्छी निकाल के देता है
Moto G85 5G Battery & Network
मोटो ने अपने स्मार्टफोन को लंबे समय तक चलाने के लिए इसमें 5000 mAh का एक बड़ा बैटरी देता है जिसे चार्ज करने के लिए 33W का एक चार्जर भी मिलने वाला है जो की इस स्मार्टफोन को 1 से 1.5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है
यह स्मार्टफोन 5G , 4G , 3G , 2G सभी सिम कार्ड को सपोर्ट करता है जिसकी स्पीड हमे काफी अच्छी मिलने वाली है और इसमें आपको 5G के 13 बैंड्स मिलने वाले है जो की इस स्मार्टफोन को खास बनाती है
Moto G85 5G Price
इस स्मार्टफोन में हमे दो वेरिएंट मिलते है जिसमे से इसका जो पहला 8GB Ram और 128GB Storage वाले वेरिएंट का जो कीमत है वो ₹17,999 रुपए होने वाला है और इसका जो दूसरा वेरिएंट है जिसमे हमे 12GB Ram और 256GB Storage मिलने वाला है इसका कीमत ₹19,999 रुपए होने वाला है जिसे आप Flipkart से खरीद सकते है
Moto G85 5G Launch Date
इस स्मार्टफोन में हमे काफी सारी चीजे मिलने वाली है जो की इस स्मार्टफोन को काफी खास बनाती है और लोग इस स्मार्टफोन को लेने के लिए काफी उकसूक है इसलिए मोटोरोला इसे 3 अगस्त को ऑफिशियल लॉन्च करने वाला है वो भी फ्लिपकार्ट पर जिसे आप खरीद सकते है