Moto G85 5G : मोटोरोला ने लांच 3D Curved डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन , जाने पूरी जानकारी

Moto G85 5G
Moto G85 5G


Moto G85 5G : मोटोरोला इस वर्ष काफी सारे स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है वो भी बजट कैटेगरी में मोटोरोला इस वर्ष सारे स्मार्टफोन कंपनियों को हिला के रख दे रहा है ऐसी ही मोटोरोला 10 जुलाई को अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है Moto G85 5G यह स्मार्टफोन 20 से 25 हजार के बीच में मिलने वाला है तो लेने का सोचने से पहले आप इसका Moto G85 5G Price In India और Moto G85 5G Specification देख लीजिए 
Moto G85 5G में 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Poled डिस्प्ले मिल रहा है जो की काफी जबरदस्त होने वाला है 8GB Ram और 128GB स्टोरेज भी मिल रहा है वो भी 5000 Mah बैटरी के साथ में मिल रहा है 

Moto G85 5G Specification 

Moto G85 5G Display

 
मोटोरोला कंपनी अपने इस स्मार्टफोन Moto G85 5G में 6.7 इंच का POled डिस्प्ले दे रहा है जो 10 Bit बिलियन कलर सपोर्ट करता है साथ ही आई प्रोटेक्टेड डिस्प्ले है वो भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और यह एक 3D Curved डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 1600 Nits है 
Moto G85 5G Display
Moto G85 5G

Moto G85 5G Camera 

मोटोरोला अपने कैमरे में पहले से ज्यादा इंप्रूवमेंट कर रहा है हर स्मार्टफोन में ऐसे ही इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसका मेन प्राइमरी कैमरा 50 MP का एक OIS कैमरा है जो स्टेबल फूटेज निकाल के देगा , दूसरा कैमरा 8MP का एक Ultrawide कैमरा है , तीसरा कैमरा 8MP का माइक्रो + डेप्थ कैमरा है जिसकी क्वालिटी एवरेज होने वाली है । Moto G85 5G का जो फ्रंट कैमरा है उसमे आपको 32 MP का मस्त जबरदस्त कैमरा देखने को मिलता है 

Moto G85 5G Processor & Network

मोटोरोला अपने फोन को धमाकेदार और स्मूथ बनाने के लिए प्रोसेसर और रैम बढ़िया देता है जैसे की इसने अपने इस स्मार्टफोन Moto G85 5G में दिया है जो की है 8GB का रैम और 128GB का स्टोरेज मिलता है और फोन को चलाने के लिए इसमें Snapdragon 6S Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जो की इस स्मार्टफोन के लिए एक वरदान साबित होने वाला है और यह एक 5G प्रोसेसर है तो जाहिर सी बात है इसमें आपको 5G के 13 Bands देखने को मिलने वाले है 

Moto G85 5G Battery 

मोटोरोला अपने स्मार्टफोन Moto G85 5G को लंबे टाइम तक जबरदस्त इस्तेमाल करने के लिए इसके अंदर 5000Mah की बैटरी दे दिया है जिसको चार्ज करने के लिए 33W का एक फास्ट चार्जर भी दिया है तो आप इस फोन के भयंकर लुप्त उठा सकते है 
Moto G85 5G Design
Moto G85 5G

Moto G85 5G Launch Date & Price

मोटोरोला अपने फोन Moto G85 5G को 10 जुलाई को फ्लिपकार्ट पर ऑफिशियल लॉन्च कर रहा है इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट होने वाले है पहले वेरिएंट में आपको 8GB Ram और 128GB Storage मिलेगा जिसकी कीमत 21 से 22 हजार के बीच में होगी वही दूसरा वेरिएंट 12GB Ram और 256GB Storage में आता है जिसकी कीमत 23 से 24 हजार के बीच में मिलने वाली है
Sharing Is Caring:

1 thought on “Moto G85 5G : मोटोरोला ने लांच 3D Curved डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन , जाने पूरी जानकारी”

Leave a Comment