अगर आप भी तलाश कर रहे है एक जबरदस्त कैमरे वाला स्मार्टफोन वो भी ₹15,000 रुपए में तो आज एक स्मार्टफोन लेके आया हु जो की इंडियन कंपनी की है और इसका कैमरा तो क्या ही कहे
Best Camera Phone Under 15K |
Which Phone Is This
आप सोच रहे होंगे कोनसा स्मार्टफोन है भाई वो भी ₹15,000 रुपए के अंदर में वो भी इंडियन कंपनी का स्मार्टफोन तो मैं बात कर रहा हु Samsung F15 5G की जी हा यही वो फोन है जिसका कैमरा अदभुत है
Must Highlights Features
Samsung F15 5G में आपको ट्रिपल कैमरा मिलता है मीडियाटेक का एक पावरफुल जबरदस्त प्रोसेसर मिलता है 6GB का रैम भी मिलता है 6000 Mah की बहोत ही शक्तिशाली बैटरी मिलती है , डिटेल में नीचे जाने
Samsung F15 5G Camera
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा मिलता है , जिसका पहला जो मेन कैमरा है वो 50MP का है जो की काफी ज्यादा बेहतरीन फोटो निकाल के देता है , इसकी जो फोटो की क्वालिटी होती है वो काफी क्लियर होती है , दूसरा कैमरा 8MP का है जो की एक अल्ट्रावाइड कैमरा है , तीसरा कैमरा 2MP का है जो की माइक्रो और ai कैमरा है , इसका सेल्फी कैमरा 13MP का मिलता है जो की काफी अच्छी सेल्फी निकाल के देता है
Samsung F15 5G Camera |
Camera Features & Modes
इस स्मार्टफोन से आप Full HD @30fps के साथ आप वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है वो भी बिना जर्क के क्युकी इसमें आपको OIS का भी सपोर्ट दिया गया है , 10x तक जूम भी कर सकते है , मोड्स में आपको AR Zone , Food , Fun , Hyperlapse , Micro , Night Mode , Panoroma , Photo , Portrait , Pro , Slow Motion मिलता है आप इन सारे फीचर्स और मोड्स का इस्तेमाल कर सकते है
Samsung F15 5G Display
सैमसंग ने कैमरे के साथ साथ डिस्प्ले भी काफी दमदार दी है इसमें 6.5 इंच का एक 2340×1080 रेजोल्यूशन के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसके अंदर आपको 16 मिलियन कलर्स मिलते है , जो की 90Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है
Samsung F15 5G Ram & Processor
Samsung F15 5G में फोन को बिना हैंग किए चलाने के लिए इसमें आपको 6GB की एक रैम मिलती है जो की 128GB स्टोरेज के साथ में आती है , इसमें जो प्रोसेसर इस्तेमाल किया है वो Mediatek Dimensity 6100+ है जो की एंड्रॉयड 14 के साथ में आती है वो भी 4 साल का OS अपडेट के साथ , सैमसंग काफी अच्छा काम करती है
Samsung F15 5G Battery & Network
अपने स्मार्टफोन में इतने सारे अच्छे फीचर्स देने के बाद भी सैमसंग ने सोचा एक चीज और बढ़िया डाल देते है वो है बैटरी इसमें 6000Mah एक पावरफुल बैटरी मिलती है जो की इस रेंज के किसी भी फोन में नहीं आती है , इसमें जो प्रोसेसर मिलता है वो एक 5G प्रोसेसर है तो बात साफ है की यह एक 5G स्मार्टफोन है
We Can Play Games or Not ?
क्या हम इसमें गेमिंग भी कर सकते है ? गेमिंग में कैसा रहेगा फोन ? तो मैं आपको बताना चाहूंगा अगर आप कोई प्रोफेशनल गेमर नही है यानी की नॉर्मल गेमिंग करते है तो आप इसमें गेमिंग कर सकते है नॉर्मल गेमिंग के लिए भी फोन बढ़िया है लेकिन फोन गर्म होगा गेमिंग के वक्त
Samsung F15 5G Price
इतने सब फीचर मिलने के वावजूद भी इसका प्राइस 15k के नीचे ही है इसका जो एक्जैक्ट कीमत है अभी के डेट पे वो है ₹14,499 रुपए है
Conclusion
अगर मैं अपना ओपिनियन दू इस फोन के बारे में तो अगर आपका प्रायोरिटी कैमरा है तो आप इस स्मार्टफोन को बिना सोचे खरीद सकते है क्युकी यह कैमरा के लिए बेस्ट फोन है